Wednesday, 31 August 2017

Friday, April 2, 2021

मार्च महीने में launch हुए top Smartphones Top Smartphones




 नमस्कार दोस्तों हमारे एक नई पोस्ट में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों पिछले महीने बहुत सारे पॉपुलर ब्रांड के मोबाइल लांच किए गए जो की बहुत ही बेहतरीन मोबाइल फोन है इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं कि पिछले महीने मार्च में कौन-कौन से 10 जबरदस्त स्मार्टफोन लांच किए गए थे। इस कड़ी में सबसे पावरफुल स्मार्टफोन की बात की जाए तो रियल मी का GT स्मार्टफोन Snapdragon 888 से चलने वाला अपना रियलमी GT लांच किया। वहीं Poco ने अपना Poco X3 प्रो लांच किया। जिसमें आपको स्नैप ड्रैगन 860 चिपसेट देखने को मिलेगा। और बाकी मोबाइल की बात की जाए तो अपने भी अपना Find X3 Flagship स्मार्टफोन लॉन्च किया यहां तक की मोटोरोला ने भी अपना जी100 फोन लॉन्च कर दिया। साथ में Mi 10S 5G, iQOO Neo 5 5G, और Moto G50। Realme ने अपना budget Smartphone C21 Bhi Launch किया है। तो आइए जानते हैं स्मार्टफोन के क्या क्या फीचर है।






Realme GT 5G


दोस्तों इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रियल मी का आता है जिसने Realme GT Launch किया है। इस फोन की खासियत यह है कि इसमें दुनिया का सबसे पावरफुल प्रोसेसर लगाया गया है जो कि एक 5G प्रोसेसर है। इसमें आपको 6.43 का सुपर अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगा और साथ में फोन में आपको 12gb तक का LPDDR5 रैम मिलेगा और 256 जीबी का स्टोरेज मिलता है।


Realme GT के अंदर कैमरे की बात की जाए तो मोबाइल के बैक में आपको 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप देखने को मिलता है और वही सेल्फी की बात की जाए तो 16 मेगापिक्सल का आपको सेल्फी कैमरा मिल जाएगा रियल मी के इस फोन में 4500 की जबरदस्त बैटरी देखने को मिलेगी जोकि बहुत टाइम तक आपको गेम खेलने में मजा आएगा। और अच्छी बात यह है कि इसमें आपको 65 वाट का फास्ट चार्जिंग देखने को मिलता है।


Motorola G100


Moto G100 की जाए तो यहां भी बहुत ही पावरफुल स्मार्टफोन होने वाला है क्योंकि इसमें भी आपको लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिलेगा क्योंकि स्नैप ड्रैगन का 870 चिपसेट है। यहां फोन गेमिंग के लिए बहुत ही बढ़िया फोन है इसमें आपको 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। इसमें आपको 64 मेगापिक्सल का रियल कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही में इसके सेल्फी में आपको 16MP और 8MP का डुअल सेल्फी शूटर मिलता है।


इस फोन में आपको 12जीबी रैम और 256जीबी का स्टोरेज मिलता है। कि इसमें आपको 5000 एमएएच की बैटरी और। 20 वाट का फास्ट charger मिलता है जो कि इस फोन को 60 से 70 मिनट में 100 परसेंट चार्ज कर देगा।


Poco X3 Pro


मोबाइल आता है पोको की तरफ से Poco X3 Pro मैं आपको 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस LCD पैनल मिलता है। साथ मैं ही आपको 120Hz का refresh Rate भी मिलता है। इस फोन में परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसमें आपको स्नैप ड्रैगन का 860 चिपसेट देखने को मिलता है जो कि सबसे लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर में गिना जाता है। Basically ये phone गेमिंग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। आपको 5000 एमएएच की बैटरी देखने को मिलती है और इसके साथ 33 वाट का फास्ट चार्जर भी देखने को मिलता है। अगर कैमरे की बात की जाए तो इसमें आपको 48 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है और साथ ही सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।


IQOO Neo 5 5G


Snapdragon 870 के साथ आने वाला है यहां एक और फोन है इस फोन में आपको 6.6 इंच की Full HD+ Display देखने को मिलती है और साथ ही 4400 MAH की बैटरी देखने को मिलती है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट भी बाकी मोबाइल की तरह same 120Hz मिलता है। इसमें आपको 12gb का LPDDR5 रैम देखने को मिलता है और 256gb का स्टोरेज भी देखने को मिलता है। और अगर कैमरे की बात की जाए तो इसमें भी आपको 48 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिल जाते हैं। सेल्फी के लिए आपको 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।


तो दोस्तों यह थे कुछ दमदार स्मार्टफोन जो पिछले महीने मार्च में रिलीज किए गए हैं अगर आप में से कोई 25000 के अंदर फोन खरीदना चाहता है तो आप ऊपर दिए गए को भी फोन को खरीद सकते हैं क्योंकि यह फोन पावर में और परफॉर्मेंस में सबसे अच्छे बजट मिडरेंज स्मार्टफोन है या फिर आपका कोई दोस्त खरीदना चाहता है तो उसको भी यहां फोन बताएं या फिर इस पोस्ट को उसके साथ शेयर कर दें ताकि उसको ही पता चल सके कि कौन सा फोन लेना चाहिए।


0 comment:

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter

Trending Posts

Social Follow

Follow by Email

Categories

Pages

Text Widget